एक नारी
Like us on FB
"जब मैंने जन्म लिया,वहां "एक नारी" थी जिसने मुझे थाम लिया......
|| डा, नर्स ||
जब भी मुझे गोद मैं सर रखके सोने , या कभी कंधे की ज़रूरत पड़ी " वहा एक नारी खरी मिली " जिसने हमेशा मेरा साथ दिया ।
।। वह थी माँ ।।
बचपन में जैसे जैसे मैं बड़ा होता गया "एक नारी" वहां मेरा ध्यान रखने और मेरे साथ खेलने के लिए मौजूद थी.....
|| मेरी बहन ||
जब मैं स्कूल गया "एक नारी" ने मुझे पढ़ने और सिखने में मदद की......
|| मेरी शिक्षिका ||
जब भी मै जीवन से निराश और हताश हुआ और जब भी हारा तब "एक नारी" ने मुझे संभाला ...
|| मेरी महिला मित्र ||
जब मुझे सहयोग,साथी और प्रेम की आवश्यकता हुई तब "एक नारी" हमेशा मेरे साथ थी.....
|| मेरी पत्नी ||
जब भी मैं जीवन में कठोर हुआ तब "एक नारी" ने मेरे व्यवहार को नरम कर दिया.....
||मेरी बेटी||
जब मैं मरूँगा तब भी "एक नारी" मुझे अपने गोद में समा लेगी.......
|| धरती माँ ||
यदि आप पुरुष हैं तो हर नारी का सम्मान करें.....और यदि आप महिला हैं, उन में से एक होने पर गर्व करे...
|| डा, नर्स ||
जब भी मुझे गोद मैं सर रखके सोने , या कभी कंधे की ज़रूरत पड़ी " वहा एक नारी खरी मिली " जिसने हमेशा मेरा साथ दिया ।
।। वह थी माँ ।।
बचपन में जैसे जैसे मैं बड़ा होता गया "एक नारी" वहां मेरा ध्यान रखने और मेरे साथ खेलने के लिए मौजूद थी.....
|| मेरी बहन ||
जब मैं स्कूल गया "एक नारी" ने मुझे पढ़ने और सिखने में मदद की......
|| मेरी शिक्षिका ||
जब भी मै जीवन से निराश और हताश हुआ और जब भी हारा तब "एक नारी" ने मुझे संभाला ...
|| मेरी महिला मित्र ||
जब मुझे सहयोग,साथी और प्रेम की आवश्यकता हुई तब "एक नारी" हमेशा मेरे साथ थी.....
|| मेरी पत्नी ||
जब भी मैं जीवन में कठोर हुआ तब "एक नारी" ने मेरे व्यवहार को नरम कर दिया.....
||मेरी बेटी||
जब मैं मरूँगा तब भी "एक नारी" मुझे अपने गोद में समा लेगी.......
|| धरती माँ ||
यदि आप पुरुष हैं तो हर नारी का सम्मान करें.....और यदि आप महिला हैं, उन में से एक होने पर गर्व करे...
Comments
Post a Comment